Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BJP Rajnath Singh Helicopter Checking Uttarakhand:उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने ली गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी, नजारा देख दंग रह गए लोग

BJP Rajnath Singh Helicopter Checking Uttarakhand:उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने ली गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी, नजारा देख दंग रह गए लोग

BJP Rajnath Singh Helicopter Checking Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले में लोग उस समय हैरान रह गए, जब निर्वाचन आयोग की एक टीम लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए देवभूमी पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी शुरु कर दी. चुनाव आयोग की फ्लाइंग टीम ने आचार संहिता के तहत हेलीकॉप्टर की चेकिंग की है.

BJP Rajnath Singh Helicopter Checking Uttarakhand
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2019 18:45:08 IST

चमोली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने उत्तराखंड के चमौली जिले में पहुंचे. राजनाथ सिंह के हेलीकोप्टर से उतरने के बाद चुनावआयोग की एक फ्लाइंग टीम ने उनके चॉपर की तलाशी शुरु कर दी. जिसे देखकर आस-पास  मौजूद लोग चौंक गए. हालांकि यह तलाशी आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत की गई.

उड़नदस्ते को चैकिंग के दौरान कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लघंन किया जाए. टीम को हेलीकॉप्टर से सिर्फ खाने का सामान मिला. हालांकि, इस प्रक्रिया को देखते हुए स्थानीय लोग जरूर चौंक गए.

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके बाद से ही निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश है कि उनकी तैनात टीमें आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करे. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से उन हेलीकोप्टरों की तलाशी के भी निर्देश जारी किए गए हैं जिनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा हो.

उत्तराखंड में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह ने विपक्षी दल कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.

राजनाथ सिंह ने चमोली जिले में आयोजित रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के किसी भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने भारत के सम्मान और प्रतिष्ठा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है.

वहीं पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को लेकर राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को नसीहत भी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरहद पर पहली गोली कभी भी भारत की ओर से नहीं चलेगी, लेकिन अगर सामने वाले ने गलती की तो जवाब में गोलियों का हिसाब भी नहीं हो सकेगा.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की अटल स्वस्थ्य योजना का फायदा सूबे के हर गरीब व्यक्ति को मिल रहा है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि रेल परियोजना और आलवेदर रोड़ योजना से राज्य का विकास होगा.

BJP Namo TV Election Commission: चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी के नमो टीवी का मामला, आम आदमी पार्टी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन, 6 अप्रैल को कांग्रेस करेगी सातों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान!

Tags