Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Election Rally: आज मध्य प्रदेश के रीवा में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली

Election Rally: आज मध्य प्रदेश के रीवा में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली

भोपाल: आज प्र‍ियंका गांधी रीवा, दमोह और मंडला में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. वही राहुल गांधी जबलपुर की पश्चिम, उत्तर-मध्‍य और पूर्व विधानसभा में रोड शो और सभा करेंगे. आपको बता दें कि इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरम पर पहुंच चुका है. यहां कांग्रेस-भाजपा नेताओं के लगातार दौरे हो रहे […]

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 08:02:34 IST

भोपाल: आज प्र‍ियंका गांधी रीवा, दमोह और मंडला में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. वही राहुल गांधी जबलपुर की पश्चिम, उत्तर-मध्‍य और पूर्व विधानसभा में रोड शो और सभा करेंगे. आपको बता दें कि इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरम पर पहुंच चुका है. यहां कांग्रेस-भाजपा नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं।

तीन दिन में दो बार आ चुकी हैं प्रियंका

बता दें कि पिछले 3 दिन में यहां दो बार प्रियंका आ चुकी हैं. उन्होंने सोमवार को धार के कुक्षी के ढही में एक सभा को संबोधित की थी. उसके बाद रोबोट चौराहे पर एक सभा में शामिल हुई थी. वही इंदौर में 10 नवंबर को प्रियंका गांधी का रोड शो भाजपा के गढ़ में हुआ है. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक नंबर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.वहीं उसके विपक्ष में कांग्रेस से संजय शुक्ला मैदान चुनाव लड़ रहे हैं।

आज 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे राहुल गांधी

वहीं राहुल गांधी आज विशेष विमान से सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और 11 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर से अशोकनगर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर नई सड़क अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. अशोकनगर से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर राहुल गांधी ग्वालियर प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे ग्वालियर से जबलपुर के लिए राहुल गांधी प्रस्थान करेंगे और यहां शाम 4 बजकर 15 मिनट पर पंडा की मडिया गढ़ा बाजार से लेबर चौक तक रोड शो करेंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन