Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वोटिंग के बीच आगबबूला अखिलेश ने गिनाए भ्रष्ट अफसरों के नाम, बोले- BJP का सिंहासन हिल गया

वोटिंग के बीच आगबबूला अखिलेश ने गिनाए भ्रष्ट अफसरों के नाम, बोले- BJP का सिंहासन हिल गया

अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा है। उन्होंने कई बड़े अफसरों कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कानपुर के कमिश्नर, डीसीपी सेंट्रल कानपुर और कर्नलगंज इंस्पेक्टर समेत के नाम लेकर कहा कि ये सब भाजपा को जिताने के लिए बेईमानी करवा रहे हैं।

Akhilesh Yadav-inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 13:43:33 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर 9 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट पर जबरदस्त बवाल देखने को मिला है। ककरौली में मुस्लिमों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस मौके से भाग गई। सपा प्रदेश के कई सीटों पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा रही है। अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

अफसरों के गिनाये नाम

अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा है। उन्होंने कई बड़े अफसरों कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कानपुर के कमिश्नर, डीसीपी सेंट्रल कानपुर और कर्नलगंज इंस्पेक्टर समेत के नाम लेकर कहा कि ये सब भाजपा को जिताने के लिए बेईमानी करवा रहे हैं।

हम जीत रहे करहल

अखिलेश ने आगे कहा कि मैंने कानपुर के कमिश्नर से बात की है और कहा है कि करियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के न जाना। जब कन्नौज में बाई इलेक्शन हुआ था तब ये वहां एसएसपी थे। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि करहल का चुनाव हम जीत रहे हैं। ये लोग ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं जबकि खुद बेईमानी कर रहे। बता दें कि करहल में ही एक दलित युवती के हत्या कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट नहीं देने पर रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।

 

छोडूंगा नहीं किसी को! पुलिस ने मुस्लिमों की वोटर ID चेक की तो भड़के अखिलेश, दे डाली चेतावनी

Tags