नई दिल्ली। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान और पीएम मोदी के आगामी दौरे से पहले जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले के शहरी क्षेत्र के 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल को 25 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन कर दिया गया है। बढ़ती भीड़ और जाम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है , ताकि बच्चों को कोई परेशानी न हो।
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है कि नगर क्षेत्र में संचालित सभी मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 25 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगी। अनुमान जताया जा रहा है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन करीब 8 से 10 करोड़ लोग प्रयागराज आ सकते हैं। इस वजह से भारी जाम और यातायात की समस्याएं देखने को मिल सकती है।
बीएसए ने प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश जारी किया है। बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या जैसे स्नान पर्वों को दौरान कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। इससे छात्रों को पढ़ाई में रुकावट नहीं आएगी। घर में रहकर ही वो पढ़ सकेंगे। बता दें कि अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शुक्रवार को 10 लाख कल्पवासियों और 48 लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया है।
गणतंत्र दिवस के दिन इतने रुपये सस्ता होगा मेट्रो का किराया, यात्रियों के लिए किए गए ख़ास इंतज़ाम
चिकन नेक को भारत से काटना चाहता है बांग्लादेश! सर्वे में लोग बोले- अब युद्ध की तैयारी…