Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मां ने दी थी बेटी को मारने की सुपारी, बेटी ने किलर को ही बनाया बॉयफ्रेंड, उल्टा मां को सुलाया मौत की नींद

मां ने दी थी बेटी को मारने की सुपारी, बेटी ने किलर को ही बनाया बॉयफ्रेंड, उल्टा मां को सुलाया मौत की नींद

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुनने में यह आपको कोई फिल्म की कहानी लगेगी। जनपद एटा में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें बीते रविवार को एक 42 वर्षीय महिला का शव खेत में मिला था। महिला […]

Etah Police
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2024 12:47:03 IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुनने में यह आपको कोई फिल्म की कहानी लगेगी। जनपद एटा में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें बीते रविवार को एक 42 वर्षीय महिला का शव खेत में मिला था। महिला की पहचान अल्का पत्नि रमाकांत के रूप से हुई थी।

किलर को बनाया प्रेमी

पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतका का अपने मायके में रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुभाष पहले भी दुष्कर्म के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आया था। मृतका की बेटी का भी किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह तंग आ चुकी थी। इसलिए उसने सुभाष के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या की योजना बनाई और उसे पचास हजार रुपये की सुपारी दे दी।

सुपारी किलर ने पहले मृतका की बेटी को प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसे बात करने के लिए मोबाइल दिलवाया। बात करते-करते सुपारी किलर को मृतका की बेटी से भी प्रेम हो गया। इसलिए उसने उसकी बेटी को उसकी मां के दिमाग में चल रही योजना के बारे में बताया। योजना के बारे में पता चलते ही अल्का की चालाक बेटी ने सुपारी किलर की बात मान ली और उससे अपनी मां की हत्या करने को कहा।

खेत में फेंका मां का शव

इसके बाद सुपारी किलर सुभाष ने बेटी की ऐसी तस्वीरें बना लीं कि ऐसा लगे कि वह मर चुकी है। इसके बाद सुभाष ने बेटी की सुपारी के लिए अलका से पैसे मांगे। कई दिनों तक जब उसे पैसे नहीं मिले तो वह बेटी को लेकर आगरा चला गया और अल्का को भी आगरा बुला लिया। जब अलका आगरा पहुंची तो उसने उससे कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को नहीं मारा है। यहां से तीनों एटा आए अलीगंज से पहले उतर गए और वहां से अलका को अज्ञात वाहन से जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुरंजला ले गए और उसकी हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटी और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेः- संयोग नही साजिश था रेल हादसा? NIA को मिली मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट की जांच

बांग्लादेशी हिंदुओं पर भागवत ने सरकार को हड़काया, अब ऐसा एक्शन लेंगे मोदी थरथर कांपेंगे मोहम्मद यूनुस!