प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में लगे महाकुंभ को लेकर मुरादाबाद की एक महिला ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी से जुड़ी हुई है और खुद को अंबेडकर की बेटी बताती है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ मुक़दमा करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला कहती है कि हरिद्वार में एक बाबा ने कपड़े बदलते हुए महिलाओं के कम से कम 4 हजार वीडियो बनाए थे। तो हम ऐसी जगह क्यों जायेंगे जहां इज्जत को खतरा है। मैं शिक्षित महिला हूं, अंबेडकर की बेटी हूं। मुझे इस तरह की ढोंग की जरूरत नहीं है। मैं तो सुबह अपने घर के नल से नहाती हूँ। गंगा मां अपमान तो ये पापी लोग कर रहे हैं, जो वहाँ जाकर अपने पाप धो रहे हैं।
Shame On Moradabad Police
ऐसे नाकारा पुलिस कर्मियों की वजह से ही ये अनाप शनाप बोलते हैं
First होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है
महाकुंभ को बदनाम करने वाली ऐसी महिलाएं समाज पर श्राप है।#arrestnirdeshsingh #Shame_on_moradabad_police pic.twitter.com/TXX6lANm1m— श्रवण बिश्नोई (किसान) (@SharwanKumarBi7) January 20, 2025
महिला आगे कहती है कि जिस धर्म के अंदर लोगों को ये कहा जाता हो कि कोई बात नहीं पाप कर लो और गंगा नहा लेना। ये गंगा नहाने का काम लिथड़े-चीथड़े टाइप के लोग करते हैं। इसके घरों में खाने को रोटी नहीं है। बाप की चड्डी में 15 छेद है और वो कह रहा है कि राम राज्य बनाऊंगा। मां किसी घर में झूठा बर्तन धो रही है और बेटा कहता है कि राम राज्य बनाऊंगा। बहन लड़कों के देख रही है कि आज का जुगाड़ हो जाए और भाई कह रहा है कि मैं राम राज्य बनाऊंगा। अरे गधे जाकर अपनी मां को देख। पूरे दिन कमाते हो और रात में दारु पी जाते हो। मर जाओगे लेकिन पाप नहीं खत्म होंगे।
खालिस्तानियों ने लगाई थी महाकुंभ में आग, पन्नू बोला- योगी को दिखा दिया न औकात