नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे ने दिल्ली के फाइव स्टार हयात होटल में एक कपल को भद्दी गालियां दीं और डराने के लिए बंदूक भी दिखाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष पांडे नाम का शख्स मायावती की बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है. मोबाइल पर बनाए गए 10 सेकंड के वीडियो में आशीष के हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है और वह कपल से बहस और धमकी देता नजर आ रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला ने उसे कथित तौर पर विमिन टॉयलेट के अंदर जाने से मना किया था, जिसके बाद वह बहस पर उतर आया. वीडियो में पांडे की महिला दोस्त और सिक्योरिटी गार्ड्स उसे पीछे हटाते और शांत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आशीष दो बार उस कपल की ओर जाता है और बंदूक दिखाकर उन्हें धमकी देता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आशीष कार में बैठने के बाद शख्स को धमकी देता है कि वह उसे कल देख लेगा.
https://www.facebook.com/mukesh.sengar.37/posts/2326818820665810
पांडे को होटल स्टाफ घसीटते हुए ले जा रहा है, इसके साथ वीडियो खत्म होती है. यह घटना 14 अक्टूबर (रविवार) की बताई जा रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पांडे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लखनऊ का रहने वाला पांडे अकसर अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने दिल्ली आता रहता है.