Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Facebook पर हुआ इश्क़, महिला अपने प्रेमी के लिए पति और बच्चे छोड़ने को राज़ी

Facebook पर हुआ इश्क़, महिला अपने प्रेमी के लिए पति और बच्चे छोड़ने को राज़ी

नई दिल्ली: आपने हिंदी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म का मशहूर गाना तो ज़रूर सुना होगा। जिसका नाम है: ‘जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की, छिप-छिप आहें भरना क्या।’ बहरहाल इस गाने को चाईबासा की रहने वाली एक युवती ने वाकई साबित भी कर दिया है। दरअसल, पहले से शादीशुदा युवती को […]

Facebook पर हुआ इश्क़, महिला अपने प्रेमी के लिए पति और बच्चे छोड़ने को राज़ी
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2023 20:07:24 IST

नई दिल्ली: आपने हिंदी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म का मशहूर गाना तो ज़रूर सुना होगा। जिसका नाम है: ‘जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की, छिप-छिप आहें भरना क्या।’ बहरहाल इस गाने को चाईबासा की रहने वाली एक युवती ने वाकई साबित भी कर दिया है। दरअसल, पहले से शादीशुदा युवती को फेसबुक पर मिले शख्स से प्यार हो गया। प्यार भी इतना हुआ है कि वह अपने प्रेमी के लिए अपने पति और बच्चे को छोड़ने को तैयार है।

 

यहां तक कि जब उसका प्रेमी उसे मुसीबत में छोड़कर भागा भी तो उसने सारे समाज और परिवार के सामने सिर्फ अपनी मोहब्बत के लिए बगावत की। बता दें कि दिनेश अयंद की पत्नी चांदनी अयंद को डेढ़ महीने पहले ही फेसबुक पर रिहान खान मिला था। इसके बाद फेसबुक पर दोनों की दोस्ती हुई और कुछ ही दिनों में दोनों में प्यार के फूल खिलने लग गए।

 

➨आशिक़ के लिए पति को छोड़ने के लिए राज़ी

बताया जा रहा है कि यह शादीशुदा महिला अपने मासूम पति और बेटे को छोड़कर रिहान के साथ घर बसाना चाहती है। बता दें चांदनी की पांच साल पहले दिनेश से शादी हुई थी। चांदनी जहां JSLPS में काम करती है, वहीं उसका पति दिनेश सोनुआ में रहकर टोटो चलाता है। ऐसे में आज ईद का मौका है और चांदनी ने रिहान से मिलने के लिए आज का दिन चुना।

 

➨पति ने बीवी को आशिक़ के साथ पकड़ा

प्रेमी चाईबासा बड़ी बाजार स्थित मस्जिद मोहल्ला का रहने वाला है। दोनों ने मिलने के लिए चक्रधरपुर जगह को चुना और मुलाक़ात के लिए वहां पहुंचे। दोनों मिलने के लिए एक मकान में गए। उधर, विवाहिता का पति उस पर पहले से ही शक करता था। इसलिए वह उसके पीछे चक्रधरपुर चला गया जहां उसने अपनी बीवी को उसके आशिक़ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

 

➨ Facebook पर हुआ इश्क़

अपनी बीवी को उसके आशिक़ के साथ देख दिनेश ने काफी हंगामा किया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की। इसी बीच मौका पाकर रिहान वहां से भाग गया और पुलिस मौके पर आ गई, लेकिन विवाहिता मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस और लोगों के समझाने-बुझाने के बाद भी वह अपने आशिक़ के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। हाईवोल्टेज ड्रामा देख पुलिस विवहिता और उसकी बीवी को थाने ले गई, जहां उन्होंने रिहान को भी बुला लिया।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश