Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Family Planning: फैमिली प्लानिंग पर गोपाल मंडल ने दिया ज्ञान, लालू का लिया नाम

Family Planning: फैमिली प्लानिंग पर गोपाल मंडल ने दिया ज्ञान, लालू का लिया नाम

पटना: अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले जेडीयू नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल आज यानी 7 मार्च को भागलपुर समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव परिवारवाद को लेकर क्या बोलेंगे? लालू यादव खुद बहुत सीधे हैं. उनकी शादी […]

Gopal Mandal
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2024 21:49:25 IST

पटना: अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले जेडीयू नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल आज यानी 7 मार्च को भागलपुर समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव परिवारवाद को लेकर क्या बोलेंगे? लालू यादव खुद बहुत सीधे हैं. उनकी शादी छात्र जीवन में ही कर दी गई. लालू यादव को विशेष जानकारी नहीं होने की वजह से उन्होंने कई बच्चों को पैदा कर लिया. उन्होंने अपना फौज तैयार किया और इसमें दिक्कत किस बात की है? मेरे भी 4 बच्चे हैं जिसमें 2 लड़का और 2 लड़की है, हो जाता है, इससे लोगों को क्यों परेशानी होती है? पता नहीं है।

मैं भागलपुर से चुनाव लडूंगा

वहीं तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि इस तरह के सवाल मेरे से ना करें. बिहार राज्य का सीएम कोई भी बन सकता है, लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे और एनडीए सभी सीटें जीतेगी और मैं भागलपुर से चुनाव लडूंगा. भागलपुर से कोई और नहीं लड़ सकता है. भागलपुर में जेडीयू चुनाव लड़ेगी जिसका मैं प्रतिनिधित्व करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव हमलोगों के आका हैं. वह बैकवर्ड जाति के मसीहा हैं. मेरी बात लालू यादव से होते रहती है. उन्होंने कहा कि मेरे पैकेट में सिंबल रखा हुआ है. मुझे मालूम है कि कैसे और कहां से चुनाव लड़ना है।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण