Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Amarnath Cloudburst: फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल- ‘जोखिम भरी जगह पर टेंट क्यों लगाए गए ‘?

Amarnath Cloudburst: फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल- ‘जोखिम भरी जगह पर टेंट क्यों लगाए गए ‘?

जम्मू: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास कल शाम बादल फट गया। जिससे आई आकस्मिक बाढ़ ने 16 लोगों की जान ले ली है। जबकि कई घायल हो गए हैं। इसके साथ ही लगभग 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। कई श्रद्धालु अभी भी लापता हैं। उनकी […]

Farooq Abdullah
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2022 17:09:27 IST

जम्मू: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास कल शाम बादल फट गया। जिससे आई आकस्मिक बाढ़ ने 16 लोगों की जान ले ली है। जबकि कई घायल हो गए हैं। इसके साथ ही लगभग 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। कई श्रद्धालु अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है और अब तमाम जगहों पर लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी है थोड़ी देर पहले अमरनाथ नाला में भी जवानों ने तलाशी अभियान चलाया गया है। पत्थरों को भी हटाकर राहतकर्मी देख रहे हैं कि कहीं वहां कोई व्यक्ति दबा ना हो। वहीं इसी कड़ी में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जांच की कड़ी मांग की है। अब्दुल्ला ने कहा है कि मामले की जांच आवश्यक है।

फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा ?

जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बादल फटने की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है।अब्दुल्ला कहते हैं, मामले की जांच होना आवश्यक है। आगे अब्दुल्ला ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सरकार बताएगी कि क्या हुआ था और कैसे हुआ। इतनी जोखिम भरी जगह पर किस आधार पर टेंट लगाए गए थे, इसकी जांच होना बेहद जरुरी है। ऐसा पहली बार है जब वहां टेंट लगाए गए हैं। यह एक मानवीय भूल जरूर हो सकती है।” इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को अच्छा मुआवजा दिलाया जायेगा।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। बचाव एवं राहत कार्य वहां फंसे लोगों की मदद के लिए पूरी गति से चल रहा है।

 

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म