Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फतेहपुर: सांप के काटने से दो की मौत, खेत में काम कर रहा था किसान

फतेहपुर: सांप के काटने से दो की मौत, खेत में काम कर रहा था किसान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सांप के काटने से एक किसान और एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम करते वक्त सांप ने किसान को काट लिया जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं 10 बर्षीय बच्ची जामुन बिन रही थी […]

fatehpur news
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2023 12:13:08 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सांप के काटने से एक किसान और एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम करते वक्त सांप ने किसान को काट लिया जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं 10 बर्षीय बच्ची जामुन बिन रही थी और इसी दौरान बच्ची को भी सांप ने काट लिया, और इसे उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

क्या पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नसोनिया निवासी सुरेश कुमार (42) सुबह खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इसके बाद सुरेश कुमार की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग पहुंचे और उपचार के लिए पीएचसी लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सांप के काटने से सुरेश कुमार नाम की व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं सांप के काटने से किशनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मजरे बरार गांव की रहने वाली 10 बर्षीय बच्ची साधना की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार