Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पिता करने चला था बेटियों की शादी, एक ऐसी गलती याद आई, बोला अब नहीं करूंगा…

पिता करने चला था बेटियों की शादी, एक ऐसी गलती याद आई, बोला अब नहीं करूंगा…

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बेटियों की शादी कराने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें जखोली तहसील के घंघासू-बागर क्षेत्र में चार नाबालिग लड़कियों की शादी होने वाली थी. बाल विकास विभाग के अधिकारीयों द्वारा इस शादी को रोक दिया गया. टीम ने परिवारों को यह स्पष्ट किया कि बाल विवाह एक गंभीर अपराध है.

Child Marriage in rudraprayag, Uttarakhand
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2025 11:53:02 IST

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बेटियों की शादी कराने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता ने पहले खुद ही अपनी चार बेटियों की शादी तय की. लेकिन फिर उन्हें एक ऐसी गलती का अहसास हुआ कि वह सभी से माफ़ी मांगने लगे और शादी कैंसिल कर दी. बता दें जखोली तहसील के घंघासू-बागर क्षेत्र में चार नाबालिग लड़कियों की शादी होने वाली थी. हालांकि बाल विकास विभाग के अधिकारीयों द्वारा इस शादी को रोक दिया गया.

चाइल्ड हेल्पलाइन से मिली सूचना

जानकारी के अनुसार, बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही काउंसलिंग में सामने आया कि चार नाबालिग लड़कियों के पिता उनकी शादी कर रहें हैं जिनमें दो सगी बहने है, जिनकी उम्र 15 और 17 वर्ष है. यह मामला बाल विवाह चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली जानकारी के बाद शुरू हुआ. इसके बाद बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने इलाके के विद्यालयों में किशोरियों की काउंसलिंग की, जिससे पता चला कि उछोला गांव में तीन परिवारों की नाबालिग बेटियों की शादी तय हो चुकी थी।

daughters wedding

पिता करने चले थे अपराध

बाल विकास विभाग की डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर दीपिका के अनुसार, शादी रोकने के लिए की गई काउंसलिंग के दौरान पता चला कि चार नाबालिग लड़कियों में दो सगी बहनें थीं, जिनकी उम्र 15 और 17 वर्ष थी। टीम ने परिवारों को यह स्पष्ट किया कि बाल विवाह एक गंभीर अपराध है, जिसमें कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। हालांकि प्रशासन की तत्परता और परिवारों को सही मार्गदर्शन मिलने के कारण चार नाबालिग बच्चियों को विवाह बंधन में बंधने से बचा लिया गया।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर हुआ धमाका, मची अफरातफरी

Tags