Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी की पुलिस का खौफ, एनकाउंटर में घायल बदमाश ने कहा….

योगी की पुलिस का खौफ, एनकाउंटर में घायल बदमाश ने कहा….

यूपी। योगी सरकार 2.0 में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. इसी के डर से सबसे बड़ा अपराधी खुद को अपराध की दुनिया से दूर रख रहा है. हापुड़ की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार तड़के प्रीत विहार स्थित रेलवे लाइन के पास मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके दो […]

yogi. png image
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2022 13:57:55 IST

यूपी। योगी सरकार 2.0 में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. इसी के डर से सबसे बड़ा अपराधी खुद को अपराध की दुनिया से दूर रख रहा है. हापुड़ की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार तड़के प्रीत विहार स्थित रेलवे लाइन के पास मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए गए. पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश ने अपराध न करने की गुहार लगाते हुए पुलिस से माफी भी मांगी. इंटरनेट पर भी बदमाश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, दो खाली कारतूस, एक कार और चोरी की चार बैटरी बरामद हुई है.

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

एसपी दीपक भुकर ने बताया कि शुक्रवार तड़के कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर ने बताया कि कार में सवार शातिर लुटेरे प्रीत विहार की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने प्रीत विहार स्थित रेलवे लाइन के पास चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को आते देखा. रुकने का इशारा करते ही कार सवार लुटेरों ने फायरिंग कर मौके से भागने की कोशिश की.

आरोपी चल रहा था फरार

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की. पुलिस के पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जांच में पता चला कि लुटेरा असलम पुत्र फारूक उर्फ बाबू है जो गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी क्षेत्र के नहल गांव का रहने वाला है. वह पिछले छह महीने से फरार चल रहा था. बदमाश के खिलाफ विभिन्न जिलों के थानों में गंभीर धाराओं में करीब 19 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरे के फरार साथियों की भी तलाश कर रही है.

पैर में गोली लगने के बाद लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लुटेरे को डर था कि कहीं पुलिस उसका पूरा एनकाउंटर न कर दे. घायल हालत में भी वह पुलिस से गोली न चलाने, लूट और चोरी न करने की गुहार लगाता रहा.