Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी के डर से देश छोड़कर नेपाल भागे राम गोपाल मिश्रा के हत्यारे, पुलिस घुसकर करेगी एनकाउंटर!

योगी के डर से देश छोड़कर नेपाल भागे राम गोपाल मिश्रा के हत्यारे, पुलिस घुसकर करेगी एनकाउंटर!

लखनऊ : यूपी के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के बाद अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। राम गोपाल मिश्रा की हत्या का आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दोनों […]

Ram Gopal Mishra
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 19:57:13 IST

लखनऊ : यूपी के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के बाद अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।

राम गोपाल मिश्रा की हत्या का आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे( सरफराज उर्फ़ सलाम और फहीम) पुलिस के गिरफ्तारी से दूर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी देश छोड़ भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि नामजद आरोपी नेपाल में पनाह ली है।

 

नेपाल बना पनाहगार

 

बहराइच में हुई हिंसा के बाद मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद और अन्य आरोपियों के नेपाल भाग जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, हिंसा के बाद से ही ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और इनकी गतिविधियों को देखते हुए इनके नेपाल भाग जाने की आशंका है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बहराइच की नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि आरोपी किसी भी तरह देश छोड़कर न जा सकें।

मामले की तफ्तीश जारी

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी योजना बनाई है, जिसके तहत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया हैं। इनमें एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और स्थानीय खुफिया यूनिट शामिल हैं। ये सभी यूनिट्स मिलकर स्पेशल ऑपरेशन चला रही हैं, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं और आरोपियों की हर संभव तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी, ताकि न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके और इलाके में शांति बहाल हो सके।

 

यह भी पढ़ें :

Ashes 2025-26: एशेज का शेड्यूल आया सामने, जानिए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की अपडेट