Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर मारपीट, ओवैसी ने मोदी-शाह से पूछा सवाल

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर मारपीट, ओवैसी ने मोदी-शाह से पूछा सवाल

नई दिल्ली। अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट करने का केस सामने आया है। ऐसा आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अफगानी तथा अन्य छात्रों पर देर रात भगवा गमछा पहने कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हॉस्टल परिसर में घुस गई तथा […]

(Asaduddin Owaisi)
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2024 12:19:00 IST

नई दिल्ली। अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट करने का केस सामने आया है। ऐसा आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अफगानी तथा अन्य छात्रों पर देर रात भगवा गमछा पहने कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हॉस्टल परिसर में घुस गई तथा विदेशी छात्रों की पिटाई कर दी। इसके साथ ही छात्रों के ऊपर पथराव भी किया गया और हॉस्टल में तोड़फोड़ हुई। इस मामले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं।

डीजीपी और कमिश्नर तलब

इस दौरान गुजरात यूनिवर्सिटी के स्टाफ तथा सिस्टम पर भी सवाल उठाए गए कि वो विदेशी नागरिकों की सुरक्षा में फेल होता दिखा। बता दें कि वहां के रेक्टर को भी सोते हुए पकड़ा गया है और सभी की मौजूदगी में छात्रों को पीटा गया। सूचना के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की है। घटना पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने डीजीपी और कमिश्नर को तलब भी किया है।

क्या बोले ओवैसी?

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कितनी शर्म की बात है। जब आपकी भक्ति तता धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप मुसलमानों को देखकर बेवजह क्रोधित हो जाते हैं, तो ये सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गृह राज्य है। उन्होंने आगे कहा कि क्या वे कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? मैने अपनी सांस नहीं रोक रखी है।