Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिरोजाबाद: दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 6 की मौत, 18 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

फिरोजाबाद: दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 6 की मौत, 18 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पाढ़म बाजार की एक दुकान में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के ऊपर बने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान और मकान में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और […]

(सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2022 08:04:31 IST

फिरोजाबाद:

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पाढ़म बाजार की एक दुकान में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के ऊपर बने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान और मकान में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और एक ही परिवार के 6 लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

तीन लोगों को बचाया गया

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आग की चपेट में कुल 9 लोग आए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोगों को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक की थी दुकान

जानकारी के मुताबिक जिस भीषण अग्निकांड में तबाह होने वाली दुकान में इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर बिकते थे। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।

18 गाड़ियों ने बुझाई आग

बता दें कि आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन की 18 गाड़ियों को लगाया गया। ये सभी गाड़िया फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरू और एटा से बुलाई गई थी। इसके साथ ही 12 अतिरिक्त थानों की पुलिस ने बचाव कार्य में लगी थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव