Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • First woman police commissioner of gurugram: गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनीं कला रामचंद्रन

First woman police commissioner of gurugram: गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनीं कला रामचंद्रन

First woman police commissioner of gurugram: हरियाणा, First woman police commissioner of gurugram: खबर हरियाणा से है जहाँ सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े बदलाव किए हैं. इसी के चलते अब गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव (KK Rao IPS) को स्थानांतरित (transfer) कर दिया गया है. अब उनकी जगह IAS-IPS दोनों कैडर में काम […]

first police commissioner of gurugram
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2022 17:05:51 IST

First woman police commissioner of gurugram:

हरियाणा, First woman police commissioner of gurugram: खबर हरियाणा से है जहाँ सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े बदलाव किए हैं. इसी के चलते अब गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव (KK Rao IPS) को स्थानांतरित (transfer) कर दिया गया है. अब उनकी जगह IAS-IPS दोनों कैडर में काम कर चुकीं कला रामचंद्रन ने ली है जो गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनीं हैं.

कला रामचंद्रन बनी गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर

हरियाणा सरकार के पुलिस महकमे में बड़े बदलाव के बाद अब IAS-IPS दोनों कैडर में काम कर चुकीं कला रामचंद्रन को पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है. यहाँ ख़ास बात यह रही कि गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में अब कला रामचंद्रन को पहचान मिली है. इससे पहले उनकी छवि एक तेज़ तर्रार और ईमानदार आईपीएस अफसर के रूप में रही है. बता दें कि कला रामचंद्रन पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी बड़े पदों पर काम कर चुकी हैं.

तमिलनाडु की निवासी हैं कला रामचंद्रन

तमिलनाडु के निजी परिचय की बात करें तो वे मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली हैं और वर्ष 1994 बैच की आईपीएस अफसर हैं. इसके अलावा वे हतक, बहादुरगढ़ और अंबाला की एएसपी रह चुकी हैं. कला रामचंद्र की साल 2011 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हो गई थी. जिसके बाद से वे वहीं कार्यरत हैं. और अब 10 सालों तक लगातार काम करने के बाद वे हरियाणा लौटीं हैं. कला रामचंद्र ने एमएससी तक पढाई की है. इसके अलावा उनका आर्थिक अपराध पर भी अच्छा अध्ययन रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार