Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Corona Update : कोविड के पांच नए केस मिले, दो गौतमबुद्ध नगर और तीन गोरखपुर में मरीज

UP Corona Update : कोविड के पांच नए केस मिले, दो गौतमबुद्ध नगर और तीन गोरखपुर में मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें तीन गोरखपुर में तथा दो गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। यह सभी मरीज अलग- अलग परिवार के हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन सभी मरीजों के परिवार वालों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट प्रदेश के सभी […]

Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 22:26:59 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें तीन गोरखपुर में तथा दो गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। यह सभी मरीज अलग- अलग परिवार के हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन सभी मरीजों के परिवार वालों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। सर्दी, जुखाम, बुखार के गंभीर मरीजों की आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। रविवार को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ऐसे में संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जांच का दायरा बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। राज्य में दिसबर महीने में अब तक मिलने वाले कोविड मरीजों की संख्या 8 हो गई है। इन सभी की जीनोम सिक्वेसिंग करवाने के लिए सैंपल केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेज दिया गया है।

मलेरिया का एक मरीज

राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को बुखार के कुल 11878 मरीजों में 4009 की रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट कराया गया, जिसमें एक में मलेरिया की पुष्टि हुई है। 1480 मरीजों की डेंगू का टेस्ट कराया गया, लेकिन किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई। 3203 मरीजों की कोविड जांच कराई गई, लेकिन इनमें कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं मिला।