Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: 60 वर्षीय बूढ़े से 13 साल की बच्ची का जबरन ब्याह, शादी पर उठे सवाल

बिहार: 60 वर्षीय बूढ़े से 13 साल की बच्ची का जबरन ब्याह, शादी पर उठे सवाल

पटना: बिहार के दरभंगा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 13 वर्षीय लड़की की शादी बुज़ुर्ग व्यक्ति के साथ जबरन करवा दी गई. ये शादी कुशेश्वरस्थान बाजार के पास स्थित एक मंदिर में हुई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2023 20:35:01 IST

पटना: बिहार के दरभंगा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 13 वर्षीय लड़की की शादी बुज़ुर्ग व्यक्ति के साथ जबरन करवा दी गई. ये शादी कुशेश्वरस्थान बाजार के पास स्थित एक मंदिर में हुई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची बार-बार बूढ़े से शादी करने से इंकार कर रही है लेकिन बूढा जबरन उसकी मांग भर रहा है.

पिता लड़ चुका है पंचायत चुनाव

मांग भरवाते समय लड़की झटक कर बूढ़े व्यक्ति का हाथ हटा देती है. इसके बाद आस-पास की महिलाएं लड़की को चुप रहने के लिए कहती हैं और उसकी शादी जबरन बूढ़े व्यक्ति के साथ कर दी जाती है. बताया जा रहा है कि जिस बुज़ुर्ग व्यक्ति से बच्ची का विवाह हुआ है वह समस्तीपुर जिले का निवासी है. दूसरी ओर नाबालिग लड़की का पिता कई बार पंचायत चुनाव लड़ चुका है. बच्ची के पिता का कहना है कि वह ये नहीं जानता था कि लड़की का विवाह करवाना जुर्म है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन को इस शादी के बारे में पता चला. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है.

आखिरी समय तक लड़की ने किया विरोध

इतना ही नहीं शादी के दौरान लड़की के माँ-बाप भी वहाँ मौजूद थे. इस बेमेल शादी को करवाने से पहले उनकी रजामंदी भी ली गई जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस शादी की खूब निंदा कर रहे हैं दूसरी ओर लड़की के मां-बाप ने चुप्पी साधी हुई है. लड़की का कहना है कि उसे बाजार ले जाने के बहाने कई बार मंदिर ले जाया गया और शादी करवा दी गई. बच्ची का कहना है कि यदि उसे इस बात की जानकारी होती तो वह कभी नहीं जाती.

वीडियो में भी बच्ची शादी के अंत तक विरोध करती दिखाई दे रही है लेकिन एक आदमी बार-बार मुंह बंद रखो कहता और उसे डांटता नज़र आ रहा है. जब शादी के दौरान बच्ची से सवाल किया गया कि क्या उसे दूल्हा पसंद है तो उसे जवाब दिया- खाक पसंद है ‘बाप रे बुढ़वा से बियाह करवाय दैलकैय’ मतलब बूढ़े आदमी से शादी करवा दी.