Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जेल भेजे गए कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद, SI को दी थी धमकी

जेल भेजे गए कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद, SI को दी थी धमकी

नई दिल्ली : दिल्ली के SI को धमकाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जहां दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसआई समेत दो पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने और उन्हें धमकी देने के आरोप में आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, […]

Asif Mohammad sent to jail
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2022 17:37:52 IST

नई दिल्ली : दिल्ली के SI को धमकाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जहां दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसआई समेत दो पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने और उन्हें धमकी देने के आरोप में आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह दिल्ली SI समेत कुछ अधिकारियों को धमकी दे रहे थे.

सोमवार को होगी सुनवाई

वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ शाहीन बाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आज पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने की अनुमति दे दी है. अब सोमवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी. गिरफ्तार करने के साथ दो अन्य आरोपी मिन्हाज और साबिर को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब सभी आरोपियों की भूमिका पर जांच की जा रही है. इस मामले में अभी पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

ये है पूरा मामला

DCP ईशा पांडे ने इस मामले में बताया कि जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तो उन्हें तय्यब मस्जिद के पास 20-30 लोगों की भीड़ लगी दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने जब पास जाकर देखा तो MCD में कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार अरीबा खआन के पिता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान इस भीड़ में शामिल थे. वह वहाँ उपस्थित लोगों को माइक से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जब एसआई अक्षय ने जब आसिफ को चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा तो आसिफ आक्रामक हो गए. उन्होंने गालियां दीं और उनके साथ धक्का-मुक्की की. इसी के आधार पर शिकायत भी दर्ज़ की गई थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव