Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ निधन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुःख

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ निधन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुःख

पटना। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें , शरद यादव के निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने ट्वीट कर दी । सुभाषिनी यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि “पापा नहीं रहे” . शरद यादव बिहार के […]

Former JDU president Sharad Yadav passed away
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2023 08:43:28 IST

पटना। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें , शरद यादव के निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने ट्वीट कर दी । सुभाषिनी यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि “पापा नहीं रहे” . शरद यादव बिहार के एक कद्दावर नेता थे, वह बिहार के मधेपुर सीट से चार बार सांसद रह चुके थे। इसके अलावा वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके थे।

पीएम मोदी ने भी जताया दुःख

बता दें , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि , “श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। शरद जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में खुद को सांसद के साथ ही एक मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया है। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से काफी ज्यादा प्रभावित थे। मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, ओम् शांति। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के निधन से काफी दुखी हूं। शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। मैं उनके निधन की खबर से स्तबध हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

राहुल गाँधी समेत कई नेताओं ने किया ट्वीट

गौरतलब है कि आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने वीडियो के जरिए शरद यादव को श्रध्दांजलि दी है , “उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। अभी सिंगापुर में रात के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। सिंगापुर आने से पहले उनसे मुलाकात हुई थी। मैंने और शरद ने समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में कितना कुछ सोचा था। शरद भाई, ऐसे अलविदा नहीं कहना था भावपूर्ण श्रध्दांजलि।“

मिली जानकारी के मुताबिक , कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए दुख जताया , उन्होंने कहा , “शरद यादव जी समाजवाद के योध्दा होने के साथ ही एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाए व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।“ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शरद यादव को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और कहा , “पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी की निधन की खबर से काफी दुखी हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थाना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान और शोक संतप्त दे। परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ओम शांति।“

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार