Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः खुलेआम घूमते दिखे फरार पूर्व कानून मंत्री Kartik Kumar, Video से हड़कंप

बिहारः खुलेआम घूमते दिखे फरार पूर्व कानून मंत्री Kartik Kumar, Video से हड़कंप

पटना : बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार कई समय से अपहरण केस में फरार चल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो से तहलका मच गया है जिसमें उन्हें खुलेआम घुमते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो मोकामा का है. ख़बरों की मानें तो 4 दिन पहले कार्तिक […]

Former Minister Karthik Kumar absconding video viral
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2022 17:24:05 IST

पटना : बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार कई समय से अपहरण केस में फरार चल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो से तहलका मच गया है जिसमें उन्हें खुलेआम घुमते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो मोकामा का है. ख़बरों की मानें तो 4 दिन पहले कार्तिक कुमार को गैंगस्टर से राजनेता बने अनंत सिंह की पत्नी वीना देवी के साथ देखा गया था. अब इस पूरे मामले को लेकर भाजपा लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रही है.

ये था मामला

मोकामा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार्तिक कुमार को नीलम देवी के साथ देखा जा सकता है. मालूम हो महागठबंधन सरकार के गठन के बाद ही बिहार सीएम नीतीश कुमार ने RJD कोटे से कार्तिक कुमार को राज्य का कानून मंत्री बनाया था. जिसके तुरंत बाद कार्तिक कुमार विवादों में आ गए. उनको लेकर यह खुलासा हुआ कि उनके खिलाफ साल 2013 में अपहरण का मामला चल रहा है. मामले में वह भी एक आरोपी थे.

उस समय भाजपा ने इसी विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला और दबाव बनाया था. जिस वजह से 15 दिन के अंदर कार्तिक कुमार को कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस्तीफे के तुरंत बाद कार्तिक कुमार ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए दानापुर सिविल कोर्ट में अर्ज़ी दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बीते कई दिनों से पटना पुलिस कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है लेकिन वह फरार चल रहे हैं. इसी बीच पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर मोकामा में उन्हें देखा गया है. वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

BJP ही हमलावर

वीडियो सामने आने के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब रबर स्टैंप मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसी कारण वह मोकामा में खुलेआम घूम रहे कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव