Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के पूर्व मंत्री पर बिजली चोरी का आरोप, कनेक्शन कटा, लगाया इतना जुर्माना

राजस्थान के पूर्व मंत्री पर बिजली चोरी का आरोप, कनेक्शन कटा, लगाया इतना जुर्माना

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बिजली चोरी का आरोप लगा हैं. बता दें कि झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में विद्युत विजिलेंस टीम का आरोप है कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद के घर में बिजली चोरी होते पकड़ी गई है. डिस्कॉम अभियंता शंभूनाथ प्रसाद ने क्या कहा? इस संबंध में डिस्कॉम अभियंता […]

Nafees Ahmed
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2024 20:50:22 IST

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बिजली चोरी का आरोप लगा हैं. बता दें कि झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में विद्युत विजिलेंस टीम का आरोप है कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद के घर में बिजली चोरी होते पकड़ी गई है.

डिस्कॉम अभियंता शंभूनाथ प्रसाद ने क्या कहा?

इस संबंध में डिस्कॉम अभियंता शंभूनाथ प्रसाद ने बताया कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. साथ ही 125000 रुपये का जुर्माना लगाया है. डिस्कॉम कार्यालय पिड़ावा के एक्सईएन शंभूनाथ प्रसाद ने कहा कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद द्वारा उनके पिड़ावा स्थित आवास पर विद्युत सप्लाई में डिस्टरबेंस की शिकायत मिली थी. इसके बाद खुद एक्सईएन शंभूनाथ प्रसाद डिस्कॉम कर्मियों की टीम के साथ उनके आवास पहुंचे, जहां जांच के दौरान पाया कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद के आवास पर आ रही डिस्कॉम की सर्विस लाइन में मोटर से पहले ही कट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी.

डिस्कॉम एक्सईएन शंभूनाथ प्रसाद ने आगे कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम द्वारा बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी. आपको बता दें कि जनता दल सरकार में पिड़ावा के नफीस अहमद राजस्थान में मंत्री रह चुके हैं.

यह भी पढ़े-

24 साल की लड़की का 38 साल बड़े ‘अंकल’ पर आया दिल, बन गई तीसरी बीबी