Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पूर्व मंत्री की बहू नशेड़ी नंबर-1, पीने के लिए बेच देती थी बर्तन, बॉयफ्रेंड को लेकर बंद कर लेती थी कमरे का गेट, देखते रहते थे पति-बच्चे

पूर्व मंत्री की बहू नशेड़ी नंबर-1, पीने के लिए बेच देती थी बर्तन, बॉयफ्रेंड को लेकर बंद कर लेती थी कमरे का गेट, देखते रहते थे पति-बच्चे

झांसी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। महिला की लाश उसके कमरे में मिली, जबकि उसका बॉयफ्रेंड और पति भी कमरे में ही था। कहा जा रहा है कि तीनों शराब पार्टी कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और महिला की हत्या कर दी गई।

Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2025 10:26:26 IST

लखनऊ। मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि झांसी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। प्रदेश के पूर्व मंत्री की बहू के मर्डर से हड़कंप मच गया है। महिला की लाश उसके कमरे में मिली, जबकि उसका बॉयफ्रेंड और पति भी कमरे में ही था। कहा जा रहा है कि तीनों शराब पार्टी कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और महिला की हत्या कर दी गई। घटना को लेकर महिला की सास ने कई खुलासे किये हैं।

जानिए पूरा मामला

पुलिस ने महिला की हत्या को लेकर उसके पति रविंद्र अहिरवार और बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। अपनी पत्नी संगीता और 3 बच्चों को लेकर कोतवाली के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ला में रहता था। संगीता की 12 साल की बेटी एंजल का कहना है कि मम्मी को रोहित अंकल ने मार दिया। उनलोगों के साथ बैठकर मम्मी-पापा ने शराब पी थी। बाद में रोहित अंकल उसे पीटने लगे, थोड़ी देर बाद मम्मी मर गई।

सास ने किये कई खुलासे

संगीता की सास का कहना है कि मेरी बहू संगीता की हम लोगों से पटती नहीं  थी। संगीता शराब पीकर अक्सर इन लोगों से लड़ती रहती थी। उसका बेटा रविंद्र भी शराब के नशे में धुत रहता था। उसे होश नहीं रहता था तो संगीता रोहित के साथ अय्याशी कर रही थी। रोहित के साथ पिकनिक मनाने चली जाती थी। रोहित अक्सर उसके घर पर आया करता था। बच्चों को किरायेदार के पास भेजकर वह उसे अपने कमरे में लेकर चली जाती थी। पति को होश ही नहीं रहता था कि पत्नी क्या कर रही है?

यूपी में मंत्री की बहू की हत्या, बिस्तर पर साथ में सोया मिला बॉयफ्रेंड, पति भी कमरे में मौजूद, तीनों का हाल देखकर चौंक गई पुलिस