Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उद्योगपतियों पर पीएम नरेंद्र मोदी को सुनकर अमर सिंह को गांधीजी याद आए

उद्योगपतियों पर पीएम नरेंद्र मोदी को सुनकर अमर सिंह को गांधीजी याद आए

लखनऊ के औद्योगिक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रशंसा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह कहा कि पीएम मोदी को सुनकर उन्हें महात्मा गांधी की याद आ गई.

Amar Singh remember mahatma gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2018 20:48:24 IST

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह इन दिनों भाजपा के रंग में दिखाई दे रहे हैं. अमर सिंह ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि लखनऊ के औद्योगिक समिट में पीएम नरेंद्र मोदी को सुनकर उन्हें महात्मा गांधी की याद आ गई. उन्होंने कहा कि गांधी जी द्वारा वरधा में लिखे एक पत्र में इसी तरह की बात का जिक्र था. अमर सिंह ने साथ ही कांग्रेसियों को सलाह दी कि वह वरधा जाकर पहले इस पत्र को पढ़ लें.

दरअसल लखनऊ में आयोजित हुए औद्योगिक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति और भाजपा के संबंधों का बचाव किया और कहा था कि वह छिप कर किसी बिजनेसमैन से नहीं मिलते. जबकि कुछ लोग परदे के पीछे उद्योगपतियों से मेल मिलाप रखना पसंद करते हैं. साथ ही पीएम मोदी ने अमर सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि ये अमर सिंह यहां बैठे हैं, वे सारी पोल खोल देंगे कि किन पार्टियों का किनके साथ संबंध थे.

इसी समिट के बाद अमर सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की. वीडियो की शुरुआत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफें करके की. उन्होंने कहा कि औद्योगिक समिट में पीएम मोदी का भाषण उत्कृष्ट था. उन्हें सुनने के बाद उन्हें महात्मा गांधी की याद आ गयी. जब महाराष्ट्र के वरधा में गांधी जी ने इसी तरह की बातें लिखी थीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को वरधा जाकर गांधी जी के उस पत्र को पढ़ना चाहिए जिसमें गांधी जी ने उद्ममियों के बारे में लिखा था.

राहुल गांधी का दावा- राफेल घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को मिल रही धमकियां

PM नरेंद्र मोदी पर केमिकल अटैक की धमकी देने वाला सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट, बताई ये वजह

Tags