Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Fuel Leak: मणिपुर के लीमाखोंग पावर स्टेशन से हुआ फ्यूल लीक, इंफाल की नदियों में फैला

Fuel Leak: मणिपुर के लीमाखोंग पावर स्टेशन से हुआ फ्यूल लीक, इंफाल की नदियों में फैला

इंफाल: मणिपुर के लीमाखोंग पावर स्टेशन से भारी मात्रा में फ्यूल लीकेज की खबर सामने आ रही है, यहां ईंधन लीक होने के बाद इंफाल घाटी से बहने वाली नदियों में भी फैल गया, जिसके बाद संबंधित विभाग को सरकार ने तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी […]

Fuel Leak
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 14:28:37 IST

इंफाल: मणिपुर के लीमाखोंग पावर स्टेशन से भारी मात्रा में फ्यूल लीकेज की खबर सामने आ रही है, यहां ईंधन लीक होने के बाद इंफाल घाटी से बहने वाली नदियों में भी फैल गया, जिसके बाद संबंधित विभाग को सरकार ने तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

अधिकारियों का कहना है कि यह घटना बुधवार की रात कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग बिजली केंद्र पर हुई है. इस ईंधन लीकेज से सेकमाई और कांटो सबल जैसे गांवों से गुजरने वाली नदियों पर भी असर पड़ा है जो इस इलाके के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. सरकार ने एक आदेश में कहा कि यह धाराएं खुरखुल, इरोइसेम्बा, नंबुल, लोइतांग और कामेंग से होकर बहती हुई इम्फाल नदी से मिलती हैं।

सरकारी आदेश में क्या कहा गया?

सरकारी आदेश के आदेश में आगे कहा गया कि सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे मशीनरी, विशेषज्ञता और जनशक्ति के संदर्भ में सभी उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करके पर्यावरणीय आपदा को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें. राज्य सरकार ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए प्रतिक्रिया तंत्र और मानक संचालन प्रक्रियाओं को जल्द ही सक्रिय किया जाना चाहिए।

जलधाराओं के प्रवाह को मोड़ने का प्रयास

इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि प्रभावित जलधाराओं के प्रवाह को मोड़कर मैदानी इलाकों की तरफ करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना को किसी शरारती तत्व ने अंजाम दिया है या फिर यह एक दुर्घटना है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन