Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मेडिकल छात्रों के लिए गहलोत सरकार का बड़ा तौफ़ा , जानें किन्‍हें होगा फायदा

मेडिकल छात्रों के लिए गहलोत सरकार का बड़ा तौफ़ा , जानें किन्‍हें होगा फायदा

जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाला है। अशोक गहलोत के सामने दोबारा सत्ता में वापसी करना एक बड़ी चुनौती है । कांग्रेस राजस्थान के सत्ता में बने रहने और साल 2024 के लोक सभा चुनाव को देख कर लगातार रणनीति बना रही है। ऐसे में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव को […]

Gehlot government's big gift for medical students
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2023 14:59:15 IST

जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाला है। अशोक गहलोत के सामने दोबारा सत्ता में वापसी करना एक बड़ी चुनौती है । कांग्रेस राजस्थान के सत्ता में बने रहने और साल 2024 के लोक सभा चुनाव को देख कर लगातार रणनीति बना रही है। ऐसे में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव को ध्यान में रख कर अभी से दावं चलना शुरू कर दिया है।

राजस्थान सरकार ने अपने सरकार का आखिरी बजट भी पेश करने वाली है , उसको लेकर भी सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। राजस्थान सरकार के चिकत्सा शिक्षा विभाग ने सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बड़ी रहन देने की तैयारी कर रहा है। राज्य सरकार के चिकत्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कस छात्रों की फीस माफ करने का प्रस्ताव केबिनेट के पास भेजा है। केबिनेट की रजामंदी मिलते ही इसको लागू किया जा सकता है। इस योजना में सिर्फ अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले क्रीमी लेयर के छात्रों को ये राहत दी जाएगी।

इनको मिलेगा फायदा

बता दें , इस योजना से जो बड़ी जानकारी निकल आ रही है , उसके मुताबिक, ट्यूशन फीस माफ़ी की सुविधा सिर्फ सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ही मिलेगी । गौरतलब है कि इससे एमबीसी और ओबीसी के नॉन क्रीमी लेयर के छात्रों को राहत मिल सकती है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक कैबिनेट प्रस्ताव को तैययर कर लिया है। जब मंत्रिमंडल की बैठक होगी तो इस प्रस्ताव को भी रखा जाएगा । इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद इस मामले पर सरकार फैसला लेगी। फ़िलहाल राजस्थान में मेडिकल की पढाई करने वाले एससी, एसटी, ईबीसी और महिलाओं की फीस माफ़ करने का कानून लागू है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार