Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Ghaziabad: पीएम मोदी RapidX ट्रेन का देंगे तोहफा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ghaziabad: पीएम मोदी RapidX ट्रेन का देंगे तोहफा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ: देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने पीएम मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान थल, जल और नभ से निगहबानी होगी ताकि किसी तरह से सुरक्षा में चूक ना हो. कार्यक्रम स्थल, सड़क, रूफटॉप और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा। जर्मन […]

RapidX Train
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2023 08:17:57 IST

लखनऊ: देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने पीएम मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान थल, जल और नभ से निगहबानी होगी ताकि किसी तरह से सुरक्षा में चूक ना हो. कार्यक्रम स्थल, सड़क, रूफटॉप और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।

जर्मन हैंगर से कवर होगा जनसभा स्थल

पीएम मोदी के गाजियाबाद आने के तीन संभावित रूट हैं. वह साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे. वहीं इस दायरे में कार्यक्रम के दिन आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. जर्मन हैंगर से जनसभा स्थल कवर होगा ताकि अनधिकृत प्रवेश न हो. सीसीटीवी कैमरों से कवर कर यहां कंट्रोल रूम भी बनेगा।

वहीं कार्यक्रम के दौरान एनएसजी की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए. रैपिडएक्स के 17 किलोमीटर रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली हरनंदी नदी में भी जवान नाव के साथ तैनात होंगे। इस पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

वाहन पर लगेंगे पास

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो इसीलिए पीएम मोदी और सीएम योगी की फ्लीट के अलावा सभी मंत्री, भाजपा के संगठन पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया और आम जन के लिए यातायात पुलिस अलग-अलग रंग के वाहन पास जारी करेगी।

5 हजार जवान होंगे तैनात

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान 5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. पीएम के आसपास पहला घेरा एसपीजी का होता है. इसके बाद एनएसजी फिर पुलिस और पीएसी के जवानों का घेरा होगा। आपको बता दें कि बाहर से 50 एसीपी और सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन