Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए रील बना रही थीं लड़कियां, अश्लील डांस करने पर मचा बवाल

दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए रील बना रही थीं लड़कियां, अश्लील डांस करने पर मचा बवाल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर अश्लील डांस करने पर बवाल मचा गया हैं, यहां दो लड़कियों को मेट्रो के अंदर अश्लील ढंग से होली खेलते हुए देखा गया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो ने अब लोगों के बीच बहस छेड़ दी है। वायरल वीडियो में देखा […]

delhi metro holi viral video
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2024 17:01:20 IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर अश्लील डांस करने पर बवाल मचा गया हैं, यहां दो लड़कियों को मेट्रो के अंदर अश्लील ढंग से होली खेलते हुए देखा गया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो ने अब लोगों के बीच बहस छेड़ दी है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मेट्रो की फर्श पर बैठी हैं और उनके सामने रंग रखा हुआ है. एक लड़की ने सफेद सूट तो दूसरे ने साड़ी पहन रखी है. वहीं दोनों एक दूसरे को गलत तरकी से रंग लगाती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि ये लड़कियां कैसे लेटकर डांस करते हुए एक दूसरे को अभद्र ढंग से रंग लगा रही है. इस दौरान मेट्रो में बैठे सभी यात्री उन्हें देखकर बहुत असहज महसूस कर रहे हैं और कुछ उनके मज़े ले रहे हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी आलोचना की है जो लड़कियों की हरकतों को अनुचित बताते हुए निंदा कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की जा रही है. इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया और कैप्शन दिया कि इसके खिलाफ हमें जल्द से जल्द कानून की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-

BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका