Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं 2019 रिजल्ट घोषित gbshse.gov.in, जानें मोबाइल पर कैसे करें चेक

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं 2019 रिजल्ट घोषित gbshse.gov.in, जानें मोबाइल पर कैसे करें चेक

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, जीबीएसएचएसई  ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स 12वीं रिजल्ट मोबाइल पर भी केवल एक मैसेज भेज कर प्राप्त कर सकते हैं.

Goa Board HSSC Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2019 09:41:36 IST

नई दिल्ली. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, जीबीएसएचएसई  ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड ने 12वीं  परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च 2019 तक आयोजित किया गया था. गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में राज्यभर से  लगभग 17,893 छात्र उपस्थित हुए थे. गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. गोवा बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा कुल 89.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 

मोबाइल फोन पर अपने परीक्षा परिणाम देखने के लिए कवल कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा. मैसेज के जरिए मोबाइल पर परिणाम प्राप्त हो जाएंगे. जानें मोबाइल पर मैसेज के जरिए कैसे देखें.

  1. परिणाम जारी होने के बाद परिणाम देखने के लिए फोन के मैसेज बॉक्स में RESULTGOA12 लिखकर अपना रोल नंबर लिखें.
  2. मैसेज 56263 पर भेजें.
  3. आपके मोबाइल पर आपके परिणाम और स्कोर कार्ड एक मैसेज के जरिए आएगा.

वहीं ऑनलाइन गोवा एचएसएससी परिणाम 2019 की जांच बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर कर सकते हैं. साथ ही अन्य वेबसाइट जैसे results.nic.in और examresults.net पर भी अपने 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. राज्य में बोर्ड की कुछ परीक्षा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण स्थगित कर दी गई थी. स्थगित हुई परीक्षा में कक्षा 12 के छात्रों के बैंकिंग, तर्क, कंप्यूटर विज्ञान और सहकारिता की परीक्षा शामिल थीं.

जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे उपर दिए गए इन आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख से टकराव से बचने के लिए परिणाम पिछले कुछ वर्षों की तुलना में जल्दी घोषित किया जा रहा है.

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे, gbshse.gov.in पर ऑनलाइन ऐसे करें चेक

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज gbshse.gov.in पर होगा जारी, जानें समय

Tags