Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Goa: कल होगी प्रमोद सावंत की ताजपोशी, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता

Goa: कल होगी प्रमोद सावंत की ताजपोशी, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता

Pramod sawant गोवा, Pramod sawant पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 4 राज्यों में जीत मिली थी. इन्हीं में से एक गोवा भी है. प्रदेश में कल प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समरोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत10 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। शपथ […]

Pramod sawant
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2022 16:21:43 IST

Pramod sawant

गोवा, Pramod sawant पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 4 राज्यों में जीत मिली थी. इन्हीं में से एक गोवा भी है. प्रदेश में कल प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समरोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत10 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पीएम मोदी के साथ-साथ इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल,कर्नाटक के मुख्यमंत्री व स्वराज मुंबई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,मणिपुर के वीरेंद्र सिंह शामिल होंगे .

ये नेता हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

1. प्रमोद सावंत, CM
2. विश्वजीत राणे
3. माविन गुदिन्हो
4. अलिक्सो रेजिनाल्ड ( निर्दलीय )
5. गोविंद गावडे
6. रोहन खंवटे
7. सुदिन ढवलीकर (MGPपार्टी)
8. जेनफर मोन्सेरात
9. रवि नाईक

बीजेपी को मिला 25 विधायकों का समर्थन

गोवा में भाजपा लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है. 10 मार्च को आए चुनावी परिणामो के बाद भाजपा को प्रदेश में 20 सीटे प्राप्त हुई थी. इसके बाद पार्टी को गैर-भाजपा विधायकों का समर्थन मिला जिसके बाद पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए कुल 25 सीटे हो गई थी. बीजेपी को यहां क्षेत्रीय संगठन एमजीपी से समर्थन मिला है, जिसके दो विधायक हैं, और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भगवा दल को समर्थन दिया है. कल प्रदेश में आधिकारिक तौर पर कमल खिल जाएगा और प्रमोद सावंत की फिर एक बार ताजपोशी होगी।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया