Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्लेन के बाथरूम में 50 लाख का सोना छिपा शारजाह से लखनऊ लौट रहा था शख्स, कस्टम ने पकड़ा

प्लेन के बाथरूम में 50 लाख का सोना छिपा शारजाह से लखनऊ लौट रहा था शख्स, कस्टम ने पकड़ा

लखनऊ, सोने की तस्करी करने वाले क्या कुछ तरीका नहीं अपनाते. जहां पिछले दिनों बालों की विग में सोने का चूरा छिपा कर ले जाने की खबर भी सामने आई थी वहीं एक बार फिर ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है. इस बार तस्कर ने सोने की तस्करी करने के लिए हवाई जहाज के […]

gold in planes toilet
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2022 22:16:56 IST

लखनऊ, सोने की तस्करी करने वाले क्या कुछ तरीका नहीं अपनाते. जहां पिछले दिनों बालों की विग में सोने का चूरा छिपा कर ले जाने की खबर भी सामने आई थी वहीं एक बार फिर ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है. इस बार तस्कर ने सोने की तस्करी करने के लिए हवाई जहाज के बाथरूम का इस्तेमाल किया.

कस्टम विभाग की पकड़ में आया तस्कर

अवैध रूप से सोने को छिपाकर लाने के लिए तस्कर कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन कस्टम विभाग की टीम भी कड़ी मशक्क्त और बारीक छानबीन से इन तस्करों को पकड़ लेती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी में कस्टम विभाग ने एक शातिर तस्कर को धर दबोचा. रविवार को अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. कस्टम की टीम ने शारजाह से आई इस फ्लाइट से यात्री के पास से करीब 977 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 50,80,400 रुपए बताई जा रही है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.

फ्लाइट के बाथरूम में छिपाया सोना

कस्टम विभाग को आरोपी के पास से जो सोना बरामद हुआ वह पूरी तरह से प्लास्टिक में लिपटा हुआ था. इस पैकेट को संदिग्ध युवक ने फ्लाइट संख्या 6E1412 के बाथरूम में छिपाया था. इस बात को युवक ने खुद कबूला. उसने बताया कि उसने सोने को पेस्ट बनाकर एक पैकेट फ्लाइट के बाथरूम में भी छिपा रखा था. जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट के बाथरूम में काळा टेप से चिपके सोने को भी बरामद कर लिया गया. अब टीम युवक से जुड़े लोगों से उसके बारे में पूछताछ कर रही है.

विग में छिपाया सोना

पिछले दिनों भी इस तरह का एक तस्करी मामला सामने आया था. जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट से एक शख्स को अजीब तरीके से सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. कस्टम की टीम ने इस व्यक्ति के पास से 30.55 लाख रुपए का लगभग 630.45 ग्राम सोना जब्त किया था. व्यक्ति ने ये सोना अपने सर पर लगी एक विग में छिपाया था. जिसे उसने एक साधारण टेप से ही चिपकाया था.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर