Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट! ग्रामीणों ने इस तरह लूटेरों को दबोचा, बचाए 14 लाख रुपए

बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट! ग्रामीणों ने इस तरह लूटेरों को दबोचा, बचाए 14 लाख रुपए

पटना, बिहार के पूर्वी चंपारण में बेखौफ लुटेरों ने जहां दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा को लूट लिया तो वहीं, ग्रामीणों ने अपनी सूझ-बुझ से देसी पिस्टल के सहारे दो लुटेरों को न सिर्फ दबोच लिया बल्कि, बैंक के 14 लाख रुपए भी बचाए. वारदात जिले के पहाड़पुर के सटहा बाजार स्थित पंजाब […]

Motihari bank robbery
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 22:40:58 IST

पटना, बिहार के पूर्वी चंपारण में बेखौफ लुटेरों ने जहां दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा को लूट लिया तो वहीं, ग्रामीणों ने अपनी सूझ-बुझ से देसी पिस्टल के सहारे दो लुटेरों को न सिर्फ दबोच लिया बल्कि, बैंक के 14 लाख रुपए भी बचाए. वारदात जिले के पहाड़पुर के सटहा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है, लूटेरों के पकडे जाने के बाद मौके पर पहुंची पहाड़पुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय लोगों के साहस की प्रशंसा की.

कैसे लूटा बैंक

बैंक कर्मी रतन लाल ने बताया कि दोपहर के समय बैंक में ग्राहकों की बहुत थी, इसी बीच हथियार लेकर 6 अपराधी बैंक में घुस आए कर अचानक कट्टा लहराते हुए सभी ग्राहकों को एक लाइन में खड़ा कर दिया और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर कैश काउंटर में जमा 14 लाख रुपए लूट लिए.

लुटेरे एक बैग में रुपए भरकर दो बाइक पर सवार होकर भागने लगे, इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से एक का हाथ बैंक के एक ग्राहक ने पकड़ लिया जिससे उनकी बाइक डगमगा गई और वो गिर पड़ा. इसी जद्दोजहद में एक अपराधी पकड़ा गया और एक अपराधी बाइक लेकर भाग गया. तीसरा लुटेरा रुपए का बैग लेकर हथियार लहराते हुए भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर गन्ने के खेत मैं दबोच लिया, इसके बाद ग्रामीणों ने लुटेरे की पिटाई की और पटक कर रुपए से भरा बैग व हथियार छीन लिया.

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पहाड़पुर थाना पुलिस ने दोनों अपराधियों को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद लोगों ने लुटेरे का हथियार और रुपए का बैग पुलिस को सौंप दिया. मौके से लूटेरे की एक बाइक भी जब्त की की है, जबकि एक बाइक से तीन लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए.

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप