Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर ट्रेन हादसे को सरकार ने बताया साजिश, IB करेगी जांच

कानपुर ट्रेन हादसे को सरकार ने बताया साजिश, IB करेगी जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर सरकार ने साजिश की तरफ इशारा किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस हादसे की जांच करेगी। अश्विनी वैष्णव ने घटना के बारे में एक्स पर लिखा है कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2024 08:49:22 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर सरकार ने साजिश की तरफ इशारा किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस हादसे की जांच करेगी। अश्विनी वैष्णव ने घटना के बारे में एक्स पर लिखा है कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया।

IB करेगी जांच

उन्होंने कहा कि तेज प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और यूपी पुलिस इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद जा रही थी। शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन डीरेल हो गई।

22 डब्बे पटरी से उतरे

घटना को लेकर लोको पायलट का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसकी वजह से बुरी तरह इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। 22 कोच पटरी से उतर गए लेकिन गनीमत रही कि जानमाल को क्षति नहीं पहुंची। घटना के बाद मौके पर बस आई और यात्रियों को लेकर रवाना हुई।

कानपुर में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, यात्रियों को लेने पहुंची बसें