Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! OTP के जरिए जल्द शुरू होगी ये नई सुविधा

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! OTP के जरिए जल्द शुरू होगी ये नई सुविधा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिन लाभार्थीयों के हाथ नहीं हैं और मशीन में अंगूठे नहीं लग रहे हैं तो अब उनको भी आसानी से राशम मिल सकेगा.

kanpur news
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2024 20:55:38 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिन लाभार्थीयों के हाथ नहीं हैं और मशीन में अंगूठे नहीं लग रहे हैं तो अब उनको भी आसानी से राशम मिल सकेगा. ऐसे राशन कार्ड धारकों को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से राशन मिल पाएगा. अब राशन के लिए ई पॉश मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ये व्यवस्था कानपुर में जल्द लागू हो जाएगी.

इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कई लाभार्थीयों ऐसे भी हैं जो राशन लेने के लिए आते हैं और उंगली न लगने की वहज से समस्या से जूझ रहे हैं. अब इस समस्या को हटाने के लिए नई सुविधा शुरू की जा रही है. नई सुविधा से राशन धारकों को आसानी से राशन मिल सकेगा. जिला अपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक अब राशन धारक को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. जिससे वो राशन का लाभ उठा पाएंगे.

OTP से मिलेगा राशन

व्यक्ति के द्वारा बताए गए नंबर को जब राशन दुकानदार ई पॉश मशीन में डालेगा तो उस नंबर पर एक ओटीपी जाएगा और उसे बताने पर राशन दुकानदार उस व्यक्ति को राशन दे देगा. राशन दुकानदार राशन धारक द्वारा बताए गए ओटीपी को ई पॉश मशीन में दर्ज कर लेगा.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर