Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से 10 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

गुजरात: राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से 10 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

गांधीनगर: गुजरात के राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से आज 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस संबंध में राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे है कि आग किस वजह से लगी है और इसके पीछे की वजह क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर […]

Gujarat Fire
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 20:21:32 IST

गांधीनगर: गुजरात के राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से आज 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस संबंध में राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे है कि आग किस वजह से लगी है और इसके पीछे की वजह क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का आदेश दे दिया गया है.

आपको बता दें कि इस हादसे में अब तक 10 से अधिक लोगों को बचाया जा चूका है. अभी भी गेम ज़ोन में लोगों के फंसे होने की आशंका है. पूरा गेम ज़ोन आग से जलकर खाक हो गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर राजीव भार्गव और कलेक्टर आनंद पटेल मौके पर हैं. मरने वालों की आंकड़ा और बढ़ सकता है. यह घटना कालावड रोड पर टीआरपी गेम जोन की बताई जा रही है. आग लगने के बाद पांच किमी दूर तक धुंए का गुबार दिखाई दिया. वहीं आग लगने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे है.

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के इलाज की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर