Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात : कोरोना के 402 नए मामले और 2 की मौत

गुजरात : कोरोना के 402 नए मामले और 2 की मौत

अहमदाबाद : देश भर में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 402 नए मामले सामने आए हैं। सिर्फ अहमदाबाद में ही कोरोना से 219 लोग संक्रमित है। राज्य में कोरोना की वजह से दो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2023 22:41:58 IST

अहमदाबाद : देश भर में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 402 नए मामले सामने आए हैं। सिर्फ अहमदाबाद में ही कोरोना से 219 लोग संक्रमित है। राज्य में कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। अहमदाबाद में एक्टिव केस की संख्या 780 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना के कुल 1529 एक्टिव केस है।

24 घंटे में 1590 नए मरीज मिले

नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के देखते हुए केंद्रयी स्वास्थ्य मंत्रालय सर्तक हो गया है. भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1590 मामले सामने आए है और पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.33 फीसदी हो गया है. करीब 5 महीने के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए है. भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है और इस समय सक्रीय मामलो की संख्या 8601 हो गई है.

महराष्ट्र में कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल देखा गया है जिसे लेकर केंद्र सरकार भी अभी से सतर्क हो गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट हो गया है। इस एडवाइजरी में लोगों को एहतियाय बरतने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

1. लोगों को भीडभाड़ वाले जगह से बचाना चाहिए और मॉस्क का प्रयोग करना चाहिए.

2. जब भी लोग बाहर से घूमकर घर पर आए तो हाथ को साबून से अच्छे से धोए.

3. अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर्स मॉस्क लगाकर आए.

4. सार्वजनक जगहों पर लोग थूकने से बचे.

5. आप को खांसी-छीक आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

6. अगर आप में कोरोना के हल्के लक्षण है तो घर में ही रहे.

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार