Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat : CM केजरीवाल को दिखाए काले झंडे! नवसारी में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

Gujarat : CM केजरीवाल को दिखाए काले झंडे! नवसारी में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

नवसारी : गुजरात के अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हुई हैं.इसी प्रचार ने चुनावों को और भी रोचक बना दिया है. इसका कारण इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी का उतरना है. इस कड़ी में जब शनिवार को राज्य के […]

gujarat assembly election  black flags to Kejriwal and CM mann
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 16:17:06 IST

नवसारी : गुजरात के अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हुई हैं.इसी प्रचार ने चुनावों को और भी रोचक बना दिया है. इसका कारण इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी का उतरना है. इस कड़ी में जब शनिवार को राज्य के नवसारी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संग पंजाब के मुख्यमत्री भगवंत मान चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए. इतना ही नहीं इस बीच लोगों ने मोदी-मोदी के भी नारे लगाए.

भाजपा पर किया प्रहार

मालूम हो कि अपने इस दौरे से पहले सीएम केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि 27 साल तक गुजरात में शासन करने के बाद भी भाजपा के पास गिनाने के लिए काम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि BJP का पूरा कैंपेन आम आदमी पार्टी को गाली देने पर केंद्रित है जहां वह आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल को गालियां देते हैं.

सीएम फेस पर सुझाव की मांग

गुजरात चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियां इसके लिए नए नए पैंतरे आजमा रही हैं. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अपने तैयारियों को लगातार धार दे रही है. इसी सिलसिले में पार्टी ने नया पैंतरा आजमाया है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए लोंगो से सीएम फेस के लिए राय मांगी है. लोगों द्वारा अपनी राय देने के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक नंबर जारी किया है. पार्टी संयोजक ने गुजरात की जनता को 635 7000 360 नंबर पर SMS भेजने के लिए कहा है. बता दें, 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक इस नंबर पर लोग अपनी राय भेज सकते हैं. इसके बाद 4 नवंबर को पार्टी अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर देगी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव