Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat assembly election results live updates 2017: राधनपुर सीट से कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर जीते

Gujarat assembly election results live updates 2017: राधनपुर सीट से कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर जीते

गुजरात में भले ही बीजेपी की जीत तय हो गई हो लेकिन कांग्रेस ने भी बीजेपी को हराकर कई सीटों पर कब्जा किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर सीट से भाजपा के लविंगजी ठाकोर को हरा कर चुनाव जीत लिया है

Gujarat assembly election results 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2017 13:45:25 IST

अहमदाबादः कांग्रेस से राधनपुर सीट पर लड़ रहे अल्पेश ठाकोर ने भाजपा के लविंगजी ठाकोर को हरा कर चुनाव जीत लिया है. अल्पेश को 77 हजार जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 63 हजार वोट मिले हैं. गुजरात में ओबीसी चेहरे के तौर पर पहचान बनाने वाले अल्पेश ठाकोर ने इसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का दामन थामा था. इससे पहले अल्पेश 2009 से 2012 तक कांग्रेस में रह चुके हैं. अल्पेश गुजरात में पिछड़ा वर्ग के तौर पर उभरे हैं. उनकी छवि सामाजिक कार्यकर्ता की है.

गुजरात ने करीब 50 फीसदी मतदाता पिछड़ा वर्ग से आते हैं. अल्पेश ने पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग का विरोध किया था. गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक ठाकोर की पिछड़ा वर्ग में जबर्दस्त अपील है. उन्होंने राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. वो शराबबंदी के पक्षधर रहे हैं.

दो चरणों में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में हैं ऐसे 22 साल से गुजरात में शासन कर रही बीजेपी को एक बार फिर गुजरात की कमान मिल गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय समेत देश के दूसरे बीजेपी कार्यालयों में जश्न का माहौल है. समर्थक जमकर कर खुशी मना रहे हैं.

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने की योगी आदित्यनाथ और PM नरेंद्र मोदी की सराहना, कहा- मोदी न कभी हारे और न कभी हारेंगे

Himachal Pradesh Assembly Election Results 2017: ट्विटरबाजों ने उड़ाया कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक

Tags