Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Elections: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट, चार लोगों को दिया टिकट

Gujarat Elections: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट, चार लोगों को दिया टिकट

जामनगर. गुजरात चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, हर पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चाहे आम आदमी पार्टी हो, भाजपा हो या फिर कांग्रेस तीनों ही पार्टी कमर कसकर गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटी है. गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2022 21:16:00 IST

जामनगर. गुजरात चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, हर पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चाहे आम आदमी पार्टी हो, भाजपा हो या फिर कांग्रेस तीनों ही पार्टी कमर कसकर गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटी है. गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मदीवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है, इसमें चार लोगों को टिकट दिया गया है.

25 नवंबर को भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र

गुजरात चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी कमर कसकर मैदान में उतरी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है. इसी कड़ी में, गुजरात के लिए भाजपा 25 नवंबर से 30 नवंबर के बीच गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय कमलम में अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है.

टिकट के लिए कांग्रेस का हंगामा

गुजरात की जमालपुर-खड़िया सीट से मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला को टिकट देने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले से पार्टी कार्यकर्ता नाराज़ चल रहे हैं. ऐसे में नाराज़ पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अहमदाबाद में कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोल दिया और वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी के पोस्टर को भी जला दिया, इतना ही नहीं नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व प्रमुख सोलंकी की नेमप्लेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और स्प्रे पेंट से इमारत की दीवारों पर उनके खिलाफ बहुत सारे आपत्तिजनक शब्द लिखे.

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोलंकी ने टिकट के बदले खेड़ावाला से पैसे लिए और इस मुस्लिम बहुल सीट से युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद शाहनवाज शेख को जानबूझकर हटाया गया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने खेड़ावाला की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करते हुए कहा, ”कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता और जमालपुर के लोग मौजूदा विधायक खेड़ावाला के खिलाफ थे, लेकिन पार्टी को अपनी खानदानी जागीर की तरह चला रहे कुछ तथाकथित नेताओं ने अपनी मनमर्ज़ी चलाते हुए इस तरह टिकटों का बंटवारा किया है.’

Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार

दिल्ली हाईकोर्ट से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाकरे की याचिका खारिज, फिलहाल “चुनाव चिन्ह” पर बरकरार रहेगी रोक

Tags