अहमदाबाद: गुजरात के बोटाड रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। यहां पर एक ट्रेन में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। खबर है कि यह आग दोपहर को एक खाली पैसेंजर ट्रेन में लग गई थी। यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी थी। इसी समय एकाएक तीन बोगियों में आग लग गई। चूंकि ट्रेन खाली थी इसलिए इसमें फ़िलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। बता दें, पूरे 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाय लिया। हालांकि, अभी तक आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।