Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, कई की हालत गंभीर

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, कई की हालत गंभीर

जामनगर, गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया है वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन की वजह से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि कर दी […]

Dry Day In Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 19:17:16 IST

जामनगर, गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया है वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन की वजह से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बोताड में कई लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां भी ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, स्थिति को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.

कहाँ से आई शराब ?

अब ये जहरीली शराब कहां से आई थी, किसने इन लोगों को दी थी, अभी तक पुलिस के पास इस बार में कोई जानकारी नहीं है. बड़ा सवाल ये भी कि जिस गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, वहां पर लोगों ने इस जहरीली शराब का सेवन किया कैसे. अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है, पुलिस ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक विधिवत जांच के बाद ही कोई आधिकारिक बयान दिया जाएगा.

वैसे ये भी कहा जा रहा है कि इस मामले में मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. इस समय अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल उनका इलाज शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि अहमदाबाद ज़िले के धंधुका में भी ज़हरीली शराब के चलते कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

 

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि

Tags