Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Rain: गुजरात के 234 तालुका में हुई बारिश, सौराष्ट्र क्षेत्र में कई कारखानों को रखना पड़ा बंद

Gujarat Rain: गुजरात के 234 तालुका में हुई बारिश, सौराष्ट्र क्षेत्र में कई कारखानों को रखना पड़ा बंद

गांधीनगर: गुजरात में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज इस तरह बदला कि पूरे राज्य में तबाही मच गई. बेमौसम बरसात के दौरान जगह-जगह बिजली गिरने की वजह से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने […]

Rain in Gujarat
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 13:07:31 IST

गांधीनगर: गुजरात में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज इस तरह बदला कि पूरे राज्य में तबाही मच गई. बेमौसम बरसात के दौरान जगह-जगह बिजली गिरने की वजह से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है. खराब मौसम की वजह से गुजरात में हुई मौतों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है. में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

अधिकारी ने क्या कहा?

एसईओसी के एक अधिकारी के अनुसार बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने से गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 20 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है. चार लोगों की मौत दाहोद जिले में हुई है, इसके इलावा भरूच में तीन और तापी में दो की मौत हुई है, वहीं मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा और बोटाद खेड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

गुजरात के 234 तालुका में हुई बारिश

एसईओसी डेटा के अनुसार गुजरात में रविवार को 234 तालुका में बारिश हुई. तापी, भरूच, अमरेली, सूरत, सुरेंद्रनगर और खेडा जिलों में 16 घंटों के भीतर 50-117 एमएम बारिश हुई. इस बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया और इसमें फसलों को भी नुकसान हुआ है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि फसल को नुकसान पहुंचाने के अलावा बारिश के चलते सौराष्ट्र क्षेत्र में कई कारखानों को भी बंद रखना पड़ा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन