Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat: वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान पथराव, मस्जिद के सामने जमा हुई भीड़

Gujarat: वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान पथराव, मस्जिद के सामने जमा हुई भीड़

वडोदरा: रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान वडोदरा में स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर सामने आ रही है. जहां पूरे शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है. ख़बरों की मानें तो रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान मस्जिद के सामने स्थिति तनावपूर्ण हो गई. जहां रथ यात्रा के फतेपुरा से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 16:32:39 IST

वडोदरा: रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान वडोदरा में स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर सामने आ रही है. जहां पूरे शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है. ख़बरों की मानें तो रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान मस्जिद के सामने स्थिति तनावपूर्ण हो गई. जहां रथ यात्रा के फतेपुरा से रवाना होने से पहले उसपर पत्थरबाजी की गई.

पुलिस का काफिला मौके पर

इसके अलावा कई वाहनों पर भी पत्थर फेंकने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पथराव की बात सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया. स्थानीय पुलिस का इस मामले में कहना है कि इस समय स्थिति तनावपूर्ण नहीं है. पुलिस ने बताया कि अब इलाके में शांति कायम हो गई है. सभी लोगों को उनके घर वापस भेज दिया गया है जहां किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है. बता दें, इलाके में इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इलाके में शांति का माहौल

शोभायात्रा में आए श्रद्धालुओं की मानें तो जब शोभा-यात्रा निकल रही थी, तो उस बीच हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था. इस दौरान अचानक कुछ लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया. जहां पत्थरबाजी होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. पथराव के कारण वाहनों के शीशे भी टूट गए और स्थानीय महिलाओं को भी चोटें आई हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार महिलाओं के उपर भी पथराव किया गया था जिससे भीड़ और भड़क गई. हालांकि समय रहते ही इस भीड़ पर काबू पा लिया गया.

दो गुटों में हुआ टकराव

वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया है कि दो गुटों के बीच सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने टकराव हुआ था। मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग इकठ्ठा हो गए थे. लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल