Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एम्बुलेंस पर लिखा था- गौ माता, राष्ट्र माता! लेकिन जब बक्सा खुला तो सर चकरा गया..

एम्बुलेंस पर लिखा था- गौ माता, राष्ट्र माता! लेकिन जब बक्सा खुला तो सर चकरा गया..

गांधीनगर. सोशल मीडिया का ज़माना है, आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह से वीडियोज़ वायरल होते हैं. इसी कड़ी में इस समय गुजरात के सूरत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहाँ पुलिस को एक एम्बुलेंस से नकली करेंसी मिली. हैरानी वाली बात तो ये है कि इस एम्बुलेंस पर लिखा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2022 16:34:35 IST

गांधीनगर. सोशल मीडिया का ज़माना है, आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह से वीडियोज़ वायरल होते हैं. इसी कड़ी में इस समय गुजरात के सूरत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहाँ पुलिस को एक एम्बुलेंस से नकली करेंसी मिली. हैरानी वाली बात तो ये है कि इस एम्बुलेंस पर लिखा था- “गौ माता, राष्ट्र माता”, जिससे किसी को शक न हो, लेकिन जब इसकी जांच-पड़ताल की गई तो इसमें से छह बक्से निकलें और इन बक्सों में से दो-दो हज़ार के कई नकली नोट निकलें. जब नोटों की गिनती की गई तो पुलिस हैरान रह गई, इन नोटों पर लिखा था सिर्फ शूटिंग के लिए, साथ ही भारीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की जगह भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ़ इंडिया लिखा था.

Inkhabar

ऐसे पकड़े गए आरोपी

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी सूरत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात थी. तभी कामरेज थाना को सूचना मिली कि सूरत से मुंबई नकली नोटों का जत्था ले जाया जा रहा है, फिर क्या था पुलिस ने सूचना मिलते ही हाईवे पर एंबुलेंस को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. पुलिस की टीम ने हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल के पास नाकाबंदी कर दी और एम्बुलेंस को रोक दिया.

बता दें, पुलिस ने जामनगर के रहने वाले एंबुलेंस चालक हितेश पुरुषोत्तम कोटदिया से एंबुलेंस के पीछे का दरवाजा खुलवाया गया. इस दौरान अंदर 6 बक्से एम्बुलेंस में रखे थे. जिनके अंदर नोटों के बंडल थे, जब पुलिस ने इसकी गिनती की तो ये 25 करोड़ 80 लाख निकले.

गौरतलब है बदमाशों ने बचने के लिए एम्बुलेंस का सहारा इसलिए लिया क्योंकि कोई भी एम्बुलेंस की चेकिंग नहीं करता, वहीं, एम्बुलेंस पर “गौ माता, राष्ट्र माता” भी लिखा था. ‘

 

Congress President Election: कांग्रेस में अब खड़गे VS थरूर, किसके साथ गांधी परिवार?

Tags