Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दरगाह पर चला बुलडोजर, बाबा की लहर दिखा रही है असर, ड्रोन कैमरों का किया गया इस्तेमाल

दरगाह पर चला बुलडोजर, बाबा की लहर दिखा रही है असर, ड्रोन कैमरों का किया गया इस्तेमाल

गुजरात के अंदर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. पिछले कई दिनों से बुलडोजर गरज रहा है. इस बीच ताजा मामला द्वारका से सामने आया है. वहीं यहां बनी हजरत पंज पीर की दरगाह पर प्रशासन ने बुलडोजर का पंजा चला दिया है.

Dargah run on Bulldozer Baba wave is showing effect drone cameras
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2025 15:51:52 IST

गुजरात: गुजरात के अंदर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. पिछले कई दिनों से बुलडोजर गरज रहा है. इस बीच ताजा मामला द्वारका से सामने आया है. वहीं यहां बनी हजरत पंज पीर की दरगाह पर प्रशासन ने बुलडोजर का पंजा चला दिया है. जानकारी के मुताबिक, द्वारका जिले के ओखा में गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) की जमीन पर अवैध रूप से बनी हजरत पंज पीर दरगाह को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।

बुलडोजर कार्रवाई की

पिछले तीन दिनों से द्वारका के बेट-द्वारका में अवैध रूप से बने करीब 200 मकानों को तोड़ा गया है और हजारों वर्ग मीटर सरकारी जमीन खाली कराई गई है. इसके अलावा अधिकारियों ने पिरोटन द्वीप पर करीब 4 000 वर्ग फीट में फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी बुलडोजर कार्रवाई की. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्र के समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए उठाया गया था।

पिरोटन द्वीप पांच एसपीएम (सिंगल पॉइंट मूरिंग्स) के पास स्थित है, जो देश के 60 प्रतिशत कच्चे तेल की आपूर्ति करता है। यह द्वीप समुद्री राष्ट्रीय उद्यान का भी हिस्सा है और अवैध कब्जे से समुद्री जीवन, विशेषकर मूंगा चट्टानों को काफी नुकसान हो रहा था। गुजरात सरकार के सूचना विभाग के अनुसार, कब्जे के कारण लोगों की बढ़ती अनधिकृत आवाजाही ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

लैंडिंग प्वाइंट बनने का खतरा

इस स्थान पर एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) से संबंधित गतिविधियों के लिए लैंडिंग प्वाइंट बनने का खतरा था। कब्ज़ा और संबंधित अनधिकृत गतिविधियाँ महत्वपूर्ण उद्योगों और रक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे ऑपरेशन में वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी समेत कुल 1000 कर्मचारी शामिल हैं.

कार्रवाई शुरू होने से पहले प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर योजना बनाई और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लीं. वहीं ऑपरेशन के दौरान भी जिला पुलिस प्रमुख अन्य अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रक्रिया की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा कार्रवाई पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया.

 

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने ठोका दावा, दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार, क्या केजरीवाल का होने जा रहा है सफाया

Tags