Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Guna Bus Accident: गुना में दर्दनाक हादसा, डंपर से बस की टक्कर में 15 लोग जिंदा जले

Guna Bus Accident: गुना में दर्दनाक हादसा, डंपर से बस की टक्कर में 15 लोग जिंदा जले

भोपाल। गुना में 27 दिसंबर की रात बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस खौफनाक हादसे में 15 लोग जिंदा जल गए। जिस वक्त हासदा हुआ उस वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे। करीब 25 लोगों ने बस के कांच तोड़कर जान बचाई। मुआवजे का एलान इस हादसे पर सीएम […]

(डंपर और बस की टक्कर में 15 लोग जले)
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 08:04:29 IST

भोपाल। गुना में 27 दिसंबर की रात बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस खौफनाक हादसे में 15 लोग जिंदा जल गए। जिस वक्त हासदा हुआ उस वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे। करीब 25 लोगों ने बस के कांच तोड़कर जान बचाई।

मुआवजे का एलान

इस हादसे पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री यादव ने मृतकों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। सीएम ने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाएं फिर से न हो।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बस नंबर MP08P0199 27 दिसंबर को रात लगभग साढ़े 8 बजे गुना से आरोन के लिए निकली। करीब 25 मिनट बाद बजरंगगढ़ थाने से 5 किमी पहले उसकी तेज रफ्तार डंपर से टक्कर हो गई। ये हादसा इतना भयानक था कि टक्कर होते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयंकर रूप धारण कर चुका थी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 15 लोग उसी वक्त जिंदा जल गए।