Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुरुग्राम मेट्रो का विस्तार, पालम विहार से द्वारका सेक्टर-21 तक चलेगी मेट्रो

गुरुग्राम मेट्रो का विस्तार, पालम विहार से द्वारका सेक्टर-21 तक चलेगी मेट्रो

गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार जल्द ही शुरू होने वाला है। इस विस्तार के तहत पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ा जाएगा।

Gurugram metro expansion will run Palam Vihar Dwarka Sector 21
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2024 20:58:11 IST

Gurugram Metro Extension Project: गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार जल्द ही शुरू होने वाला है। इस विस्तार के तहत पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ा जाएगा। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना को अक्टूबर 2022 में मंजूरी दे दी थी, और अब इस पर तेजी से काम चल रहा है।

नई मेट्रो लाइन की विशेषताएं

इस विस्तार योजना में गुरुग्राम के पालम विहार स्टेशन, द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस के IECC स्टेशन पर इंटरचेंज बनेंगे। यह नई मेट्रो लाइन महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ते हुए यातायात को सुविधाजनक बनाएगी।

अंतिम स्टेशन का चयन और लागत

वर्तमान में, अंतिम मेट्रो स्टेशन के स्थान को लेकर चर्चा चल रही है। इसे बिजवासन रेलवे स्टेशन के करीब या द्वारका के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास बनाया जा सकता है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,687 करोड़ रुपये है, जिसमें से हरियाणा को 1,541 करोड़ रुपये वहन करना होगा।

एक बार स्थान तय हो जाने के बाद, इस परियोजना को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। परियोजना की मंजूरी के बाद, गुरुग्राम मेट्रो की नई लाइन पर काम शुरू हो जाएगा, जिससे शहर में यात्रा की सुविधा और बेहतर होगी।

 

ये भी पढ़ें: हापुड़ में बस ड्राइवर की अनोखी प्रेम कहानी, गाड़ी का शीशा तोड़कर खून से भरी प्रेमिका की मांग