Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रक्षाबंधन से पहले लोगों को उपहार में दिए 400 से ज्यादा ब्रांडेड मोबाइल

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रक्षाबंधन से पहले लोगों को उपहार में दिए 400 से ज्यादा ब्रांडेड मोबाइल

भोपाल: ग्वालियर क्राइम ब्रांच की साइबर विंग ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 404 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गुम हुए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 85 लाख 91 हजार रुपये बताई गई थी, जिन्हें अब बरामद कर लिया गया है. इन मोबाइल फोन में एप्पल, ओप्पो, वनप्लस […]

Gwalior Crime Branch
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2024 21:55:35 IST

भोपाल: ग्वालियर क्राइम ब्रांच की साइबर विंग ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 404 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गुम हुए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 85 लाख 91 हजार रुपये बताई गई थी, जिन्हें अब बरामद कर लिया गया है. इन मोबाइल फोन में एप्पल, ओप्पो, वनप्लस जैसे कई कंपनियों के नाम शामिल हैं. बता दें, साइबर सेल की टीम ने जून-जुलाई 2024 के महीनों में ये मोबाइल फोन ट्रेस करके बरामद किए है।

rakshabandhan 2024

चेहरे पर खुशी

बरामद किए गए मोबाइल ग्वालियर के अलावा भोपाल, दिल्ली, सूरत, जयपुर, बरेली और आगरा जैसे कई स्थानों से ढूंढे गए है। वहीं इन ब्रांडेड मोबाइल के ओनर की लिस्ट में गृहिणी, विद्यार्थी, व्यापारी, ड्राइवर, मजदूर और शिक्षक समेत कई लोगों का नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपना फोन खो जाने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थीं। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर, जब मोबाइल के ओनर्स को उनके गुम हुए फोन वापस मिले, तो उनके चेहरे पर अलग ही खुशी दिखई दी। मोबाइल मिलने पर उन सभी ने ग्वालियर पुलिस और साइबर सेल की टीम का आभार व्यक्त किया है।

Gwalior police

साइबर सेल की टीम

ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और साइबर सेल की टीम ने इन मोबाइलों को व्यक्तिगत रूप से लौटाया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने इस सराहनीय कार्य के लिए साइबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है, जिससे इस तरह के और भी प्रयासों को प्रोत्साहन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला के HIV पॉजिटिव के साथ बनाए नाजायज संबंध, पति को दिया धोखा तो भुगतना पड़ा अंजाम