Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कोविड-19 की बाद भारत में H2N3 वायरस का कहर, अब तक 6 की मौत

कोविड-19 की बाद भारत में H2N3 वायरस का कहर, अब तक 6 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के बाद H2N3 वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से अब तक भारत में कुल 6 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में H2N3 वायरस ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं, जब देश […]

कोविड-19 की बाद भारत में H2N3 वायरस का कहर,
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2023 15:04:52 IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के बाद H2N3 वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से अब तक भारत में कुल 6 लोग जान गंवा चुके हैं।

देश में H2N3 वायरस ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं, जब देश तीन साल के लंबे अंतराल के बाद कोरोना महामारी से उबर रहा था। इस वायरस के चपेट में बच्चे और बुजुर्ग बहुत तेजी से आ रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इन्फ्लुएंजा से पीड़ित अधिकतर मरीजों में एक जैसे ही लक्षण दिख रहे हैं। इन लक्षणों में खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द और नाक से पानी आना कॉमन है।

इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ने से लोगों की बढ़ी चिंता

बता दें कि कोरोना के बाद H2N3 वायरस ( इन्फ्लूएंजा वायरस ) के पैर पसारने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल इस खतरनाक वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस की चपेट में आने से ये मौतें, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में हुई है। हालांकि अभी इस बात की जांच करने की जरूरत है कि ये सारी मौते इस वायरस की वजह से ही हुई है।

कनार्टक में 82 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

कर्नाटक के हासन में एक व्यक्ति की मृत्यु H2N3 वायरस की वजह से हुई है। मरने की वाले व्यक्ति की पहचान एच गौड़ा के रूप में हुई है। इनकी उम्र 82 वर्ष थी। इनको अस्पताल में 24 फरवरी को भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के दौरान इन्होंने 1 मार्च को दम तोड़ दिया।

अलर्ट मोड में देश की मेडिकल व्यवस्था

गौरतलब है कि धीरे-धीरे H2N3 वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। इस नए वायरस को लेकर देश की मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। एम्स के पूर्व डायरेक्ट डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि H2N3 वायरस एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, हर साल इस समय इस वारयस के मरीज सामने आते हैं। ये वायरस समय के साथ उत्परिवर्तित होते रहते हैं।